Posts

Showing posts from April, 2022

Jobs fraud- RAHUL JATIWAL

Image
आज मैं आप सभी को एक धोखेबाज इंसान के बारे में बताने जा रहा हूं और उस इंसान के द्वारा किए गए fraud  के बारे में भी बताऊंगा । ये फ्रॉड आज कल एक आम बात हो गई है , इस फ्रॉड के सफल होने के पीछे बस एक ही वजह है मजबूरी का फायदा उठाना । इसमें लोग दूसरों को अच्छी जॉब का लालच देकर उन्हें जॉब दिलाने के लिए पैसे की डिमांड करते हैं और पैसे मिलते ही भाग जाते या गायब हो जाते है।  इसे अंत तक जरूर पढ़े और ज्यादा से ज्यादा इसे लोगों तक पहुंचाएं जिस से की ऐसे लोगों का ऐसा धंधा बंद हो सके और कई लोग बच सकें ।।  इस  सच्ची घटना के अंत में इस बेईमान इंसान की पूरी डिटेल दूंगा जिसे आप देखकर पहचान ले ।।।।  उस से पहले आप इस इंसान के द्वारा डाले गए कुछ पोस्ट को भी देखे। आज ऐसे ही एक घटना के बारे में मैं बताने जा रहा हूं। ये घटना कुछ ऐसे है की  राहुल जातिवाल  नाम के युवक ने जो गुरुग्राम स्थित  best fit solution  एंप्लॉयमेंट एजेंसी को चलाता है। ये व्यक्ति लोगो से उन्हें अच्छी जॉब दिलाने के नाम पर पैसों की डिमांड करता है पहले रजिस्ट्रेशन के नाम पर कुछ  उसके बाद इंटरव्य...