Jobs fraud- RAHUL JATIWAL

आज मैं आप सभी को एक धोखेबाज इंसान के बारे में बताने जा रहा हूं और उस इंसान के द्वारा किए गए fraud  के बारे में भी बताऊंगा ।

ये फ्रॉड आज कल एक आम बात हो गई है , इस फ्रॉड के सफल होने के पीछे बस एक ही वजह है मजबूरी का फायदा उठाना ।

इसमें लोग दूसरों को अच्छी जॉब का लालच देकर उन्हें जॉब दिलाने के लिए पैसे की डिमांड करते हैं और पैसे मिलते ही भाग जाते या गायब हो जाते है।

 इसे अंत तक जरूर पढ़े और ज्यादा से ज्यादा इसे लोगों तक पहुंचाएं जिस से की ऐसे लोगों का ऐसा धंधा बंद हो सके और कई लोग बच सकें ।।

 इस  सच्ची घटना के अंत में इस बेईमान इंसान की पूरी डिटेल दूंगा जिसे आप देखकर पहचान ले ।।।। 

उस से पहले आप इस इंसान के द्वारा डाले गए कुछ पोस्ट को भी देखे।





आज ऐसे ही एक घटना के बारे में मैं बताने जा रहा हूं। ये घटना कुछ ऐसे है की राहुल जातिवाल नाम के युवक ने जो गुरुग्राम स्थित best fit solution एंप्लॉयमेंट एजेंसी को चलाता है। ये व्यक्ति लोगो से उन्हें अच्छी जॉब दिलाने के नाम पर पैसों की डिमांड करता है पहले रजिस्ट्रेशन के नाम पर कुछ  उसके बाद इंटरव्यू के नाम पर, की इंटरव्यू होने के बाद में आपको आधे पैसे देने होंगे उसके बाद के पैसे ज्वाइनिंग के बाद देना होगा ।।।

लेकिन ऐसा होता नहीं है,  सबके तरह ही राहुल जातिवाल भी एक नंबर का बेईमान इंसान है ,ये पहले रजिस्ट्रेशन के नाम पर पैसे ले लेता है ,  ये कह कर की बिना रजिस्ट्रेशन अमाउंट के आगे बात नहीं कर सकता यदि आप पैसे दे सकते हो तो ही बात करूंगा , उसके बाद रजिस्ट्रेशन अमाउंट मिल जाने के बाद ये इंसान फर्जी ऑनलाइन टेलीफोनिक इंटरव्यू करता है, और कहता है की आपका इंटरव्यू सफल हो गया है अब आप अपने डॉक्यूमेंट भेजिए और अपने बात के हिसाब से हाफ पेमेंट भेजिए जिस से की मैं आगे की प्रोसेस कर सकूं ।

पहले ये यह भी वादा करता है की ये अमाउंट रिफंड हो जायेगा अगर हम जॉब नहीं दिला पाए तो , उसके बाद अमाउंट मिल जाने पर वो इस बात से साफ मना करता है कि ऐसी कोई भी बात नही हुई थी।


और उसके बाद ये इंसान पैसे मिलते ही एक दो दिन बाद आपके पूछने पर कहता है की जिस कंपनी में मैने आपका इंटरव्यू कराया था उन्होंने आपको होल्ड पर रखा है जैसे वजह से अभी आपको वहां जॉब नहीं मिल पाएगी तो अभी आप मुझे 2 से 4 दिन दो मैं आपको कहीं और adjust करा दूंगा।।

लेकिन ऐसा होता नहीं है इसके बाद ये बेईमान इंसान राहुल jatiwal न ही आपको कहीं adjust करवाएगा और न ही आपको कोई अपडेट देगा आप पूछते रहो call करके मैसेज करके ये आपको कोई रिप्लाई नहीं देगा ।

और जब आप इस बंदे से अपने मेहनत के पैसे रिटर्न मांगते हो तो इस इंसान का असली चेहरा सबके सामने आता है की बात जॉब दिलाने की हुई थी वो में दिला दूंगा उसके लिए आपको सब्र रख कर इंतजार करना होगा ।

अब ऐसे बेईमान इंसान को कौन बताए  की तुम्हारे जैसे हमारा घर बेईमानी के पैसे पर नही चलता है। जो हम बिना जॉब के इनके अपडेट का इंतजार करते रहे फिर भी जॉब की कोई उम्मीद नहीं है।


आपको इस बेईमान इंसान की पूरी डिटेल यहां दिखा रहा उसका चेहरा नाम मोबाइल नम्बर।।।

Mob no - 9654411207 (best fit solution , गुरुग्राम)

Mob no- 9643611207 ( dream job organisation )

Add- building no. 18 first floor gaushala gate no. 2 opposite bus stand गुरुग्राम , हरियाणा 

इस इंसान की सच्चाई जितना हो सके और भी लोगों तक पहुंचाएं और साथ ही साथ इसके परिवार वालो को भी बताए इनका लड़का भाई भानजा भतीजा क्या करता है और किस तरह से पैसे कमाता है।

थू है ऐसे कमाई और जिंदगी पर।


 




Comments

Popular posts from this blog

Online education; - Why wrong, how right

Unemployment; - A Giant Problem

Casteism; - A hindrance in development