Online education; - Why wrong, how right

 

Online education, in today's time, it is one of the most important topics about which everyone needs to know.

As far as the most damage was seen due to the Corona epidemic , that is the field of education. But this online education has saved this loss from happening to a large extent and has also convinced itself that online education is the only means which keeps you connected to your education at all times.

So today I will talk on the same subject that if there is a benefit of an online education, then there will be some disadvantages as well .Because it is said that the habit of any new thing also leads to many bad habits.

So before knowing the advantages and disadvantages of online education, let us know what an online education is.

So for online education, I can say that this is an education for which you do not have to go anywhere. It is a medium which saves time from being spent too much. In today's time where it is difficult to get out of the house, in such a situation, everyone must have understood the importance of online education to what extent it is so important.

So let me start, now I have come here to say my main thing. If online education is so important, it has so many benefits, then what can be its disadvantages? Then let's see what the harm is. Which we can control and strengthen online education.

I would like to tell the loss of online education here first because almost everyone will know the benefits of it or they have also told someone something new. So let us now know whether there can be any disadvantages of an online education or not and if so, which ones.

Disadvantages or drawbacks of online education -

Despite the many advantages of an online education, it also has some drawbacks, due to which there are some disadvantages.

1. Talking only about the subject -

If I say, just think if you have the same fun in online education that comes by sitting in a class, then perhaps I will not be wrong that most people will get the answer that a school is a school and its fun like that. No one can ever offer the field of online education.

The main reason for this is that while sitting in a classroom, we understand it by associating it with some work happening in everyday life along with education, which cannot be done in the field of online education. Because there is a lack of time in a way and many students are watching it at one time.

2- Negligence -

Because in online education no one can ask you to read everyday . He is not even looking at how much attention you have on your studies, due to which many students become careless. To read, they used to say that I will do it tomorrow, not today.

Admittedly, this is possible everywhere but in online education, there is no one to stop or pay attention to it. Due to which it gets further boost.

By the way, where no one is willing to learn anything on their own, there is no difference in how you give him any kind of education .Because unless someone understands that education or tries to accept it, then that education is useless for him.

3- Excessive use of any gadget -

As you know, there is no need to go anywhere in an online education. So at any time, you can further your education from anywhere .Because an online education requires a gadget such as mobile, tablet or laptop with a better network connection.

So an excessive use of any gadget also gives rise to many diseases. And to study in online education, we have to sit in front of some gadget for many hours. For a young person, the use of a gadget can also be very dangerous. As more use of a gadget can cause trouble in eye sight, one may face difficulty in concentrating in one place.

These were some of the main disadvantages of an online education that can be overcome by trying. If seen carefully and understood, then there are some such small and big disadvantages which we ignore.

So I must have understood to some extent what I want to say. I can never call online education wrong ,just some caution is needed when using it.

So now let's talk about some of its important benefits.

1- Safest, in corona epidemic -

In today's time where not everyone can get out of the house due to the corona epidemic, an online education keeps you connected to your education without sitting in contact with anyone. Because of this, not only the student but also the teacher remains equally safe. Online education is the right and best option in terms of security.

2- An inexpensive system-

If we look at the online education system then it is a much cheaper system than a school education system. For example, in a school, apart from your education, you have to spend for some other things which are not to be done in online education, here you just have to spend rupees for your education and get a good net connection. In online education, you do not have to spend any kind of money to come to school because in online education you do not have to go anywhere. If seen, in an online education system you will see savings from everywhere, whether it is your time or your money.

3- Education record -

In online education, a type of record is prepared related to every aspect of every subject, which we can see again when needed, which is not possible in a school education. In online education, until you do not understand everything well, you can understand it again, but this is not possible in school. Because of some hesitation that not all the other students start laughing at him or else the teachers get angry at him. For this reason, despite not understanding, we do it as if everything is understood, which does not need to be done in online education, because here you can understand it by looking at it whenever you want.

These are some of the important advantages of online education, in my view. Although there are many benefits of online education, which are important, it is just a matter of understanding it a little bit.

 

Online education; - Why wrong, how right,

In this title, I just wanted to say that an online education has many benefits and if the time is like today, then there is more. And whenever there are advantages of something, there is an equal expectation of loss. It is not correct to call online education completely wrong simply because of some shortcomings or disadvantages. If we can overcome some of the disadvantages or shortcomings due to this, then there may not be anything more important than online education in the coming days. Because online education never asks you to read according to its time .He always gives you complete freedom to do your studies at any time in which you can give time to your education.




                         ऑनलाइन शिक्षा ;- क्यूँ गलत , कैसे सही

 


ऑनलाइन शिक्षा , आज के समय में एक सबसे महत्वपूर्ण विषय है जिसके बारे में सभी को जानना जरूरी है।

जैसा की अभी कोरोना महामारी की वजह से यदि कहीं सबसे ज्यादा नुकसान दिख रहा था, वो है शिक्षा का क्षेत्र। लेकिन इस ऑनलाइन शिक्षा ने इस नुकसान को काफी हद तक होने से बचा लिया और खुद को शाबित भी कर दिया कि ऑनलाइन शिक्षा ही  एक जरिया है जो आपको हर समय आपके शिक्षा से जोड़े रखता है।

तो आज मैं इसी विषय पे बात करूंगा की एक ऑनलाइन शिक्षा के यदि फायदे है तो नुकसान भी कुछ न कुछ होगा ही। क्यूंकि कहा जाता हैं कि किसी भी नयी चीज की आदत कई बुरी आदतों को भी जन्म देती है।

तो ऑनलाइन शिक्षा के फायदे और नुकसान जानने से पहले हम चलिए जान लेते है एक ऑनलाइन शिक्षा को ही कि ये वास्तव में क्या है।

तो ऑनलाइन शिक्षा के लिए मै ये कह सकता हूँ कि ये एक ऐसी शिक्षा है जिसके लिए खुद कहीं जाना नहीं होता है। ये एक ऐसा माध्यम है जो समय के साथ - साथ ज्यादा  खर्च होने से भी बचाता है। आज के समय जहाँ घर से बाहर निकलना मुश्किल हो चूका है ऐसे में तो ऑनलाइन शिक्षा का सबको ही महत्व समझ आ गया होगा की ये किस हद तक कितना जरूरी है।

तो फिर शुरू करता हूँ अब मैं अपनी मुख्य बात को जिसे कहने के लिए यहाँ आया हूँ। यदि ऑनलाइन शिक्षा इतना जरूरी है, इसके इतने फायदे हैं तो इसके नुकसान आखिर क्या हो सकते हैं। तो फिर देखते हैं की क्या नुकसान है। जिसे हम कंट्रोल करके ऑनलाइन शिक्षा को और मजबूती दे सकते हैं।

ऑनलाइन शिक्षा के नुकसान को मैं यहाँ पहले बताना चाहूंगा क्यूंकि इसके फायदे लगभग सभी को पता होंगे या खुद किसी को कुछ नया कोई फायदा बता भी दिया होगा। तो चलिए अब जानते हैं कि क्या एक ऑनलाइन शिक्षा के कोई नुकसान हो भी सकते हैं या नहीं और हो सकते हैं तो कौन- कौन से।

ऑनलाइन शिक्षा के नुकसान या कमियां -

एक ऑनलाइन शिक्षा के कई फायदे होने के बावजूद उसमें कुछ कमियां भी हैं जिसके वजह से उसके कुछ नुकसान भी हैं।

1 - केवल विषय के बारे में ही बात करना -

यदि मैं कहूं तो जरा सोच कर देखिये क्या ऑनलाइन शिक्षा में वही मजा आता है जो एक क्लास में बैठ करके आता है, तो शायद मैं गलत नहीं होऊंगा कि अधिकतम लोगों का यही जवाब मिलेगा कि एक विद्यालय,विद्यालय ही होता है और उसके जैसा मजा कोई भी ऑनलाइन शिक्षा का क्षेत्र कभी भी नहीं दे सकता है।

इसकी मुख्य वजह यही है की एक कक्षा में बैठ कर हम शिक्षा के साथ- साथ किसी रोजमर्रा की जिंदगी में हो रहे किसी कार्य से जोड़ कर उसे समझते हैं जो की ऑनलाइन शिक्षा के क्षेत्र में नहीं हो सकता है। क्यूंकि वहां एक तरह से समय का अभाव होता है और एक समय पर कई छात्र उसे देख रहे होते है।

2- लापरवाही

क्यूंकि ऑनलाइन शिक्षा में कोई आपको रोज पढ़ने के लिए कुछ नहीं कह सकता।  वो ये भी नहीं देख रहा होता है कि आपका कितना ध्यान है आपकी पढ़ाई पर जिसकी वजह से कई छात्र लापरवाह बन जाते हैं। पढ़ने के लिए वो ये कहते फिरते हैं कि आज नहीं कल कर लूंगा।

माना कि ये हर जगह संभव है लेकिन ऑनलाइन शिक्षा में इसे रोकने या ध्यान देने वाला कोई नहीं होता है। जिसके वजह से इसे और बढ़ावा मिल जाता है।

वैसे जहाँ पर कोई भी खुद कुछ सिखने के लिए इच्छुक नहीं होता है वहाँ पर आप उसे कैसे भी,कुछ भी शिक्षा दे दो उसे कोई फर्क नहीं पड़ता है। क्यूंकि जब तक उस शिक्षा को कोई  समझेगा नहीं या उसे ग्रहण करने की कोशिश नहीं करता है तब तक वो शिक्षा उसके लिए बेकार ही है।

3- किसी भी गैजेट का जरूरत से ज्यादा प्रयोग -

जैसे कि आपको पता है, किसी ऑनलाइन शिक्षा में कहीं जाने की जरूरत नहीं होती है। तो आप किसी भी समय कहीं से भी अपनी शिक्षा को आगे बढ़ा सकते है। क्यूंकि एक ऑनलाइन शिक्षा के लिए एक बेहतर नेटवर्क कनेक्शन के साथ एक गैजेट जैसे मोबाइल ,टेबलेट या लैपटॉप की जरूरत होती है।

तो किसी भी गैजेट का एक जरूरत से ज्यादा प्रयोग कई बीमारियों को जन्म भी देता है। और ऑनलाइन शिक्षा में पढ़ाई करने के लिए कई घंटों तक हमें किसी न किसी गैजेट के सामने बैठना पड़ता ही है। किसी कम उम्र वाले के लिए तो किसी गैजेट का प्रयोग बेहद खतरनाक भी शाबित हो सकता है। क्यूंकि किसी गैजेट के ज्यादा प्रयोग से आँख से देखने में परेशानी हो सकती है, किसी एक जगह ध्यान केंद्रित करने में कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है।

ये तो कुछ मुख्य नुकसान थे किसी ऑनलाइन शिक्षा के जिसे कोशिश करके दूर किया जा सकता है। ध्यान से देखा और समझा जाए तो इसके ऐसे ही कुछ छोटे बड़े नुकसान हैं जिसे हम नजर-अंदाज कर देते हैं।

तो मेरी बात कुछ हद तक समझ आ गयी होगी की मैं कहना क्या चाहता हूँ। मैं ऑनलाइन शिक्षा को कभी गलत नहीं कह सकता बस कुछ सावधानी की जरूरत है इसे प्रयोग करते समय।

तो अब बात करते है इसके कुछ महत्वपूर्ण फायदों के बारे में ,

 1- सबसे सुरक्षित , कोरोना महामारी में -

आज के समय जहाँ सभी कोरोना महामारी की वजह से घर के बाहर खुल कर नहीं निकल सकते हैं, वैसे में एक ऑनलाइन शिक्षा आपको बिना किसी के संपर्क में आये घर बैठे ही आपकी शिक्षा से आपको जोड़े रखता है। इसकी वजह से न केवल विद्यार्थी बल्कि शिक्षक भी उतना ही सुरक्षित रहता है। ऑनलाइन शिक्षा सुरक्षा की दृष्टि से सबसे सही और उत्तम विकल्प है।

2-एक सस्ती प्रणाली-

ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली को यदि देखा जाए तो ये एक विद्यालय शिक्षा प्रणाली से काफी हद तक एक सस्ती प्रणाली है। जैसे कि किसी विद्यालय में आपको आपकी शिक्षा के अलावा भी कुछ अन्य चीजों के लिए भी खर्च करना होता है जोकि ऑनलाइन शिक्षा में नहीं करना होता है यहां बस आपको आपकी शिक्षा के लिए ही रूपये खर्च करने होतें है और एक अच्छा नेट कनेक्शन लेना होता है। ऑनलाइन शिक्षा में आपको विद्यालय आने जाने के लिए किसी भी प्रकार के रूपये खर्च करने की जरुरत नहीं होती है क्यूंकि ऑनलाइन शिक्षा में आपको कहीं चल कर जाना ही नहीं होता है। यदि देखा जाए तो एक ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली में आपको हर जगह से बचत ही होती दिखाई देगी चाहे वो आपका समय हो या आपका रुपया।

3 -शिक्षा का रिकॉर्ड -

ऑनलाइन शिक्षा में हर विषय के हर पहलु से सम्बंधित एक प्रकार का रिकॉर्ड तैयार किया जाता है जिसे जरूरत पड़ने पर हम दुबारा देख सकते हैं जोकि एक विद्यालय शिक्षा में संभव नहीं हो पता है। ऑनलाइन शिक्षा में आप जब तक किसी भी चीज के बारे सब कुछ अच्छे में समझ नहीं लेते है तब तक आप उसे दुबारा समझ सकते हैं लेकिन ऐसा विद्यालय में संभव नहीं हो पता है। कुछ तो संकोच की वजह से कि कहीं बाकि सभी छात्र उस पर हँसने न लग जाएँ या कहीं अध्यापक उस पर गुस्सा न हो जाएँ। बस इसी वजह से समझ में ना आते हुए भी ऐसे करते हैं की जैसे सब कुछ समझ आ गया है जिसे ऑनलाइन शिक्षा में करने की जरूरत नहीं होती है क्यूंकि यहाँ पर आप जब चाहो तब उसे दुबारा देख कर समझ सकते हैं।

यह ऑनलाइन शिक्षा के कुछ महत्वपूर्ण फायदे हैं, मेरी नजर में। वैसे ऑनलाइन शिक्षा के ऐसे कई फायदे हैं, जो महत्पूर्ण हैं, बस इसे थोड़ा सा समझने की बात है।

 

ऑनलाइन शिक्षा ;- क्यूँ गलत , कैसे सही

इस शीर्षक में मैं बस ये कहना चाह रहा था कि एक ऑनलाइन शिक्षा के बहुत से फायदे हैं और यदि कहीं समय आज के जैसा हो तो और भी ज्यादा है। और जब कभी  किसी चीज के फायदे होते हैं तो वहां पर उससे नुकसान होने की भी उतनी ही उम्मीद रहती है। तो बस कुछ कमियों या नुकसान की वजह से ऑनलाइन शिक्षा को पूरी तरह गलत कहना सही नहीं है। यदि इससे होने वाले नुकसान या कमियों को हम कुछ दूर कर सकें तो आने वाले दिनों में ऑनलाइन शिक्षा से ज्यादा जरूरी कुछ और हो भी नहीं सकता है। क्यूंकि ऑनलाइन शिक्षा कभी भी उसके समय के हिसाब से आपको पढ़ने के लिए नहीं कहता है। वो हमेशा जिस किसी समय में आप अपनी शिक्षा को समय दे सकते हैं बस उसी समय में आपको अपनी पढ़ाई करने की पूरी आजादी देता है।



Comments

  1. Very nyc concept bro, what u said was right. Online classes are beneficial for temporary purpose than normal schools. Eventhough they have the record of lessons we are not guarantee that students show more intrest to it.
    Keep it up bro all the best for your upcoming blogs.😊👍

    ReplyDelete
    Replies
    1. Thanku soo much for your responce.
      You said very well about online education .
      I am tried my best for best.

      Delete
  2. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

Unemployment; - A Giant Problem

Casteism; - A hindrance in development