One question: - What will four people say?


       

                             One question: - What will four people say?


                                


Whenever we do or think to do something, then at that time this question comes in our mind first.

What would four people say?

What these four people will say or say, I will tell you later, first they know who these four people are and where they come from .These four people are people living around us, maybe I and you also join somewhere in these four people.

I said this because I or you love to talk about someone's things. Many times we also forget what will happen on that person .We make so much laughter or joke that he gets embarrassed in his eyes, and if he does what he did right yesterday then we are embarrassed in our eyes, but we don't care and we again do the same with someone else.

 These four people can be anyone, I, you, your friends, your relatives or people living around you.

 

What is the main reason for these four people to come to you and your mind, is just one, that when something happens in the life of others, which is against the society or outside our thinking, then we should Do not confess, because we do not want to change anytime, what is going on or going on till today, just consider it with the eyes closed and believe it. Everything else seems to be wrong or a crime, to us. Everything else seems to be wrong or a crime, to us.

 

These four people can stop coming to mind, if we respect the decisions of others, give them a chance to do something different and if they get wrong in their decisions then instead of making fun of them, we help them And dare to stand again because this time is very difficult for him because one he did something against the society and did not even do what he thought. At that time, he is a loser and just needs someone with him.

These four people will keep coming in our mind again and again until we are ready to bring change in our lives. Because we keep advising others a lot, but when it comes to ourselves we become silent.


We have to give up thinking what four people will say and we must make an effort to do what we feel is right or what we want.

Because if we are successful then we will be and if we are not successful we will be. Therefore, it is very wrong and wasteful to think of what those four people will say.



It is your life, your thinking only matters, who else says what matters. In my view, it is only right that everyone listen to themselves. If you want to live your life happily, then you can live it according to your thinking. If you want to live by thinking of others, you can never do anything.

Whatever I have said here on this subject, accept my thinking or my attitude. But once you understand my thoughts, maybe you agree with me and someone's life might change somewhere because of you.


I had no intention of hurting anyone's feelings here. It is just such a topic that due to which we are unable to live our lives freely and many lives are ruined.


So if we want to live our lives happily, then we have to change ourselves.  

  

 Only then one day these four people will come out of our mind and due to them, we will be able to get rid of the fetters lying in our feet and do something.





                                        एक सवाल :- चार लोग क्या कहेंगे ? 



                                     

हम जब भी कुछ करते है या करने जाने का सोचते है तो उस समय हमारे दिमाग में ये सवाल पहले आ जाता है 
कि , चार लोग क्या कहेंगे?
ये चार लोग क्या कहेंगे या क्या कहते हैं , इसे मैं बाद में बताता हूँ , पहले ये जान लेते है  ये चार लोग हैं कौन और ये आते कहाँ से हैं। 



ये चार लोग हमारे ही आस पास के रहने वाले लोग हैं , शायद इन चार लोग में मैं और आप भी कहीं न कहीं शामिल होते हैं।

मैंने ऐसा  इसलिए कहा क्यूंकि मुझे या आपको किसी के उसके किये चीजों के बारे में बोलना बहुत पसंद आता है। कई बार हम ये भी भूल जाते हैं की उस इंसान पे क्या बीतेगी।
हम इतना हँसी  या मजाक बना देते है की वो अपनी नजरों में शर्मिंदा हो जाता है , और अगर कल उसने जो किया था वो सही शाबित कर दिया  तो कल हम अपनी नजरों में शर्मिंदा हो जाते हैं , लेकिन हमें कोई फर्क  नहीं पड़ता है और हम फिर से वही करते है किसी और के साथ।

ये चार लोग कोई भी हो सकते हैं मैं , आप , आपके मित्र , आपके रिश्तेदार या आपके आस - पास रहने वाले लोग।

इन चार लोगो के हमारे और आपके दिमाग में आने की मुख्य वजह क्या है , बस  और बस एक है , की जब दूसरों के जीवन में कुछ ऐसा होता है , जो समाज के खिलाफ हो या हमारी सोच से बाहर का हो तो हमें ये बिल्कुल भी कबूल नहीं होता है, क्यूंकि हम बदलना नहीं चाहते कभी भी , जो चल रहा है या चलता आ रहा है आज तक , बस उसी को आंख बंद कर के मानते है और उस पर ही विश्वास करते हैं बाकी सब गलत या एक गुनाह सा ही लगता है हमें। 

ये चार लोगों का दिमाग में आना रुक सकता है , अगर हम दूसरों के फैसलों का सम्मान करें , उन्हें एक मौका दें कुछ अलग करने का और अगर वो अपने लिए फैसलों में गलत शाबित हो जाते हैं तो उनका मजाक बनाने की जगह हम उनकी मदद करें और फिर से खड़े होने की हिम्मत दें क्यूंकि ये समय उसके लिए बहुत कठिन होता है क्यूंकि एक तो उसने समाज  के खिलाफ जाके कुछ किया और वो हुआ भी नहीं जो उसने सोचा था। वो उस समय एक हारा हुआ इंसान होता है बस और उसे किसी के साथ की जरूरत होती है। 

 
ये चार लोग बार बार हमारे दिमाग में तब तक आते रहेंगे , जब तक हम बदलाव को अपने जीवन में लाने के लिए तैयार नहीं होते हैं। क्यूंकि दूसरों को हम सलाह बहुत देते रहते हैं लेकिन खुद पे जब बात आती है तो हम चुप हो जाते हैं।

चार लोग क्या कहेंगे ये सोचना हमें छोड़ना होगा और हमें जो सही लगे या जो हमारा मन करे वो करने का एक प्रयास जरूर करना चाहिए।
क्यूंकि सफल हुए तो हम ही होंगे और सफल नहीं हुए तो भी हम ही होंगे। इसलिए उन चार लोग का की वो क्या कहेंगे ये सोचना बहुत गलत और फिजूल है। 




आपकी जिंदगी है ,आपकी ही सोच मायने रखती है बस बाकी कौन क्या कहता है ये कोई मायने नहीं रखता है। मेरे नज़र में बस यही सही है की सुनो सबकी करो अपनी।


यदि आपको अपना जीवन खुशी ख़ुशी जीना है तो आप इसे अपनी सोच के भरोसे ही जी सकते है। दूसरों के सोच पे जीना चले यदि तो कभी कुछ नहीं कर सकते हैं कुछ भी नहीं।

यहां मैंने इस विषय पे जो भी कहा है वो मेरी सोच या मेरा नजरिया ही मान लीजिये। लेकिन एक बार मेरे विचारों को समझ कर देखिये शायद आप कुछ सहमत हों मुझसे और किसी का जीवन  बदल  जाए कहीं आपकी वजह से। 
यहाँ किसी की भावनाओं को कोई ठेस पहुँचाने का मेरा कोई उद्देश्य नहीं था। बस ये एक ऐसा विषय है जिसकी वजह से हम अपनी जिंदगी खुल के नहीं जी पाते हैं और कईयों की जिंदगी तक बर्बाद हो जाती है। 


इसलिए यदि हमें अपनी जिंदगी को ख़ुशी से जीना है तो हमे खुद को बदलना होगा।



तभी जाके एक दिन ये  चार लोग हमारे दिमाग से निकलेंगे और इनकी वजह से जो हमारे पैरों में बेड़ियाँ पड़ी है उससे हम आज़ाद हो सकेंगे और कुछ कर सकेंगे।


Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

Online education; - Why wrong, how right

Unemployment; - A Giant Problem

Casteism; - A hindrance in development